Side Effect: ‘पुष्पा-2’ से प्रभावित युवक ने अल्लू अर्जुन की स्टाइल में व्यक्ति का काटा कान, जानें पूरा मामला

Side Effect

Side Effect: फिल्मों का शौक हर किसी को रहता है, कोई अभिनेता को रोल अपने जीवन में उतारना चाहता है तो कोई अभिनेत्री का तो वहीं कुछ लोग विलेन की तरह बनना चाहता है, हालिया रिलीज फिल्म पुष्पा-2 थिएटर में धूम मचा रही है।

कमाई के मामले में ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ रही है लेकिन ग्वालियर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी की  रूह को कपा दिया है। पुष्पा-2 में एक्ट अल्लू अर्जुन ने दुश्मनों के कानों को काटकर जबरदस्त फाइट सीन दिया। लेकिन ग्वालियर में इस फिल्म का बुरा असर देखने को मिला। फिल्म देखने के दौरान हुए विवाद में एक शख्स ने दूसरे शख्स का कान काट लिया और उसे चबाकर खा गया।

Side Effect: जानें पूरा मामला ?

आपको जानकर हैरानी होगी कि, ग्वालियर में एक सिनेमा हॉल में एक भोजनालय मालिक ने खाने का बिल चुकाने को लेकर हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति का कान काट लिया। पुलिस ने इस घटना को लेकर यह जानकारी दी। जिस सिनेमा हॉल में यह मामला हुआ वहां ‘पुष्पा-2’ दिखाई जा रही थी।

पुलिस ने घटना को लेकर यह बताया कि यह मामला रविवार को इंदरगंज इलाके में ‘कैलाश टॉकीज’ की है जब ग्वालियर के गुड़ा गुड़ी नाका निवासी शब्बीर अहमद नाम का युवक फिल्म देखना पहुंचा था। फिल्म देखने के दौरान शब्बीर खान खाने का सामान खरीदने के लिए भोजनालय में गया।

यहां शब्बीर और भोजनालय मालिक राजू के बीच बहस हो गई और राजू ने शब्बीर पर पैसे न देने का आरोप लगाया। विवाद इतना बढ़ गया की नौबत मारपीट पर आ गई। इसी दौरान राजू ने शब्बीर का कान अपने मुंह में दबाकर काट लिया और उसे चबाकर खा गया।

Side Effect: पुष्पा-2 का पड़ा साइड इफ़ेक्ट

इस  मामले के बाद खून से लथपथ शब्बीर सबसे पहले अस्पताल गया वहां उसने इलाज करवाया और उसके बाद थाने जाकर तीनों हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित शब्बीर का यह कहना है कि पुष्पा फिल्म का दुष्प्रभाव लोगों पर पड़ रहा है और लोग खुद को बड़ा गुंडा बदमाश समझने लगे हैं और उसी स्टाइल में आकर उन बदमाशों ने उसका कान काट कर चबाया जिसके चलते उसके कान पर लगभग आठ टांके आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *