Odisha Rape Murder Case: जमानत पर छूटे रेप आरोपी ने पीड़िता की हत्या कर शव के किए टुकड़े- टुकड़े, हत्या के पीछे क्या थी मंशा ?

Odisha Rape Murder Case

Odisha Rape Murder Case: देश में लगातार हिंसा और दुष्कर्म के मामले बढ़ते ही जा रहें हैं, लेकिन सरकार इन मामलों को रोकने की पूरी कोशिश करती हैं। फिर भी मामले कम होने कानाम नहीं ले रहें हैं, वहीं ओडिशा से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसे सुनकर आप सभी हैरान हो जाएंगे। बता दें कि ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक नाबालिग रेप पीड़िता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक,  आरोपी कुनू किशन जो पहले रेप के आरोप में जेल में बंद किया गया था और वह जैसे ही जेल से बाहर आया उनसे एक ऐसा मामला खड़ा कर दिया जिसने सभी का होश उड़ा कर रख दिया। 

Odisha Rape Murder Case: पिछले साल आरोपी के खिलाफ रेप का मामला किया था दर्ज

मिली सूचना के मुताबिक, आरोपी जैसे ही जेल से रिहा हुआ वैसे ही नाबालिक को अगवाह करके उसकी हत्या कर दी, मामला यहीं नहीं रुका। हत्या करने के बाद आरोपी उसके शव के टुकड़े-टुकड़े  कर अगल अगल जगह पर फेक दिया। पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने पिछले साल आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी कुनू किशन ने POCSO एक्ट के तहत सजा से बचने के लिए हत्या की साजिश रची। लड़की की झारसुगुड़ा से अगवा कर राउरकेला में हत्या की गई। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। ओडिशा वेस्ट रेंज के आईजी हिमांशु लाल ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और बाकी सबूतों के जरिए इस हत्याकांड को सुलझाया।

Odisha Rape Murder Case: पीड़िता का जैकेट बरामद

 इस घटना को लेकर जब आरोपी से पूछताछ किया गया गया तो उसने इस अपराध को स्वीकार किया। मामले को लेकर पहले उसने दावा किया कि शव को ब्राह्मणी नदी में फेंका गया, लेकिन बाद में उसने अलग-अलग जगहों पर शव के टुकड़े फेंकने की बात कही। पुलिस और ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ODRAF) ने खोजबीन कर शव के कुछ हिस्से और पीड़िता का जैकेट बरामद किया।

Odisha Rape Murder Case: हत्या के पीछे क्या थी वजह ?

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने सजा से बचने के लिए पीड़िता की हत्या की। शव के टुकड़े ब्राह्मणी नदी और अन्य स्थानों पर पाए गए। पुलिस ने अपराध स्थल को फिर से रिक्रिएट किया और शव के सभी अंग बरामद कर लिए। आईजी हिमांशु लाल ने कहा कि इस जघन्य अपराध को देखते हुए मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी।

Odisha Rape Murder Case: फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की तैयारी

मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने का फैसला किया है। इस घटना को लेकर पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए। ये घटना ओडिशा में महिलाओं और नाबालिगों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Odisha Rape Murder Case: आरोपी की कैसे हुई तलाश ?

 वहीं दूसरी तरफ जांच के दौरान पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इनमें दो व्यक्ति लड़की को मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए दिखाई दिए, लेकिन हेलमेट पहने होने के कारण उनकी पहचान तुरंत नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल कर आरोपी का पता लगाया। जांच में रेप के आरोपी कुनू किशन पर शक गहराया जो दिसंबर में जमानत पर जेल से बाहर आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *