Madhya Pradesh News: बुरहानपुर में हिंदू समुदाय का विरोध प्रदर्शन,बारात छोड़कर प्रदर्शन में शामिल हुए दूल्हा-दुल्ह

Madhya Pradesh News

Madhya Pradesh News: बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में बुधवार (4 दिसंबर) को सकल हिंदू समाज ने रैली निकाली।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस रैली में हजारों की संख्या में महिला, बच्चे और पुरुष शामिल हुए थे।  यह रैली केवल मानवता को बचाने और जिहादी मानसिकता के मिटाने के उद्देश्य से निकाली गई  इस रैली में विधायक अर्चना चिटनीस सहित जिले के कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए, लेकिन इस रैली का मुख्य आकर्षण का केंद्र एक दूल्हा और दुल्हन रहे।

Madhya Pradesh News: रैली में शामिल होना हमारा कर्तव्य है

दरअसल, बुधवार की शाम को उनकी शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले दोनों दूल्हा-दुल्हन बांग्लादेश में सनातनियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में निकाली गई रैली में शामिल हुए। इस दौरान जिसने भी रैली में दूल्हा-दुल्हन को एक साथ चलते देखा वो हैरान रह गया। साथ ही लोगों ने दोनों को आशीर्वाद देकर ढेर सारी बधाई भी दी। वहीं दूल्हा-दुल्हन ने कहा, बांग्लादेश में सनातन धर्म को मानने वाले हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रैली में शामिल होना हमारा कर्तव्य है। इसलिए हम इस रैली में शामिल हुए हैं।

Madhya Pradesh News: अपनी बारात छोड़कर रैली में शामिल हुए और कहा हमारे लिए पहले देश है

दूल्हा नितेश सुनील कपूर ने बताया कि अभी रैली के कुछ देर बाद ही मेरी बारात निकलने वाली है, लेकिन हम लोग देश हित में अपनी बारात छोड़कर रैली में शामिल होने आए हैं, क्योंकि हमारे लिए पहले देश है। मैं तो बचपन से ही हिंदू हित के लिए कार्य करना चाहता था और करता रहा हूं। अब मुझे इतना बड़ा सौभाग्य मिला है कि मेरी शादी वाले दिन ही मुझे इतना बड़ा दायित्व मिला है। 

उन्होंने कहा कि ऐसे में यदि एक हिंदू होने के नाते हिंदू धर्म के लिए और सनातन के लिए हम काम न आएं, तो ऐसे हिंदू होने का अपना क्या फायदा है। अभी मैं अपनी बारात छोड़कर यहां आया हूं, इसके बाद शाम को मेरी शादी होगी। इधर रैली में शामिल होने पहुंची दुल्हन शालू खत्री कपूर ने बताया कि आज उनकी शादी है, लेकिन वे सनातन धर्म के खातिर यहां आई हैं और वे सभी से यही अपील भी करती हैं कि सनातन धर्म की खातिर जितना हो सके उतना धर्म को बचाओ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *