MP News: आपने ऐसी बहुत सी ख़बर सुनी होगी जहां पर एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को छोड़ कर कहीं और विवाह कर लेता है, आप सभी को पता है कि आज के समय में यह कोई नई बात नहीं है लेकिन एक ऐसी ही ख़बर मध्यप्रदेश की तरफ से आ रही है जहां पर इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित दलाल बाग में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित विवाह सम्मेलन में बीते दिन जमकर हंगामा हुआ।
मामला जानकर हैरान हो जाएंगे कि, एक महिला ने शादी कर रहे युवक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। उसने कहा कि दूल्हा पहले से शादीशुदा है यानी की ये मेरा पहले से ही पति है और अब नई शादी करने की कोशिश कर रहा है।
MP News: जानें क्या है पूरा मामला ?
दलाल बाग में विवाह सम्मेलन के दौरान निलेश यादव नामक युवक अपनी होने वाली पत्नी के साथ शादी के लिए जैसे ही हवन पर बैठा था। तभी एक महिला वहां आ पहुंची और निलेश की शादी पर आपत्ति जताई। महिला ने युवक पर आरोप लगाया कि निलेश पहले से शादीशुदा है और उसने उसे धोखा दिया है।
जब निलेश और उसकी मंगेतर ने महिला से बात करने की कोशिश की, तो मामला बढ़ गया। महिला ने निलेश और उसकी मंगेतर के साथ मारपीट की।
MP News: युवक को किया गया गिरफ्तार
इस बात की सुचना जैसे ही पुलिस को मिली वह तुरंत मौके पर वहां पहुच गई । हंगामा शांत कराने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया । महिला की शिकायत पर पुलिस ने निलेश को हिरासत में लिया। वहीं निलेश की मंगेतर ने भी उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
एडिशनल डीसीपी, राजेश दंडोतिया ने कहा कि हमने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए हैं। मामले की जांच जारी है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
Leave a Reply