Karhal Bypoll 2024: सपा को वोट देने से इंकार पर लड़की की हत्या, बीजेपी ने किया हमला

Karhal Bypoll 2024

Karhal Bypoll: यूपी की करहल से एक ऐसी ख़बर सामने आ रही है जिसे सुनकर आप सभी हैरान हो जाएंगे, बता दें कि, यूपी में विधानसभा सीट पर वोटिंग के बीच एक दलित युवती की हत्या की खबर सामने आई है,  मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार, परिजनों ने समाजवादी पार्टी के नेताओं पर युवती की हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर बीजेपी भीकहां शांत रहने वाली है अब तो वह और भी हमलवार हो गई है। भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं । 

Karhal Bypoll : जानें पूरा मामला

बता दें कि, मृतक युवती के परिजनों का यह आरोप है कि सपा को वोट देने से इनकार करने पर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि मौत से पहले भी रेप करने का भी आरोप लगाया है। इस बात को सुनकर आप हैरान हो जाएंगे कि  युवती का शव मोहल्ला जाटवन इलाके में बंद बोरे में बरामद हुआ है।

परिजनों ने कहा कि उनके पास वोटिंग से पहले सपा समर्थन प्रशांत यादव और उसके साथी आए थे, जिन्होंने साइकिल पर वोट डालने को कहा था लेकिन बेटी ने ऐसा करने से माना कर दिया और कहा कि वो कमल को वोट देगी। 

Karhal Bypoll : बीजेपी नेताओं ने सपा पर लगाया आरोप

यूपी बीजेपी ने इस घटना को लेकर युवती के पिता का बयान शेयर करते हुए कहा कि ‘करहल में सपाई प्रशांत यादव व उसके साथियों ने एक दलित बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने साइकिल पर वोट देने से मना कर दिया था। मैनपुरी में सैफई परिवार और अखिलेश यादव के गुंडे फिर से आंतक का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। 

Karhal Bypoll : मामले दिल्ली तक पहुंचा

इस मामले की गूंज केवल उत्तर प्रदेश में ही नहीं अब तो  दिल्ली तक सुनाई दे रही हैं। भाजपा आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने भी पीड़िता की मां का वीडियो शेयर करते हुए सपा को घेरा और कहा कि ‘लाल टोपी वाले गुंडों का कुकृत्य एक बार फिर सबके सामने है।

PDA का नारा देने वाले अखिलेश यादव के लाल टोपी वाले गुंडों ने करहल में दलित बेटी की निर्मम हत्या कर दी। अखिलेश यादव को अपनी पार्टी के गुंडों को नियंत्रण में रखना चाहिए नहीं तो कानून और प्रशासन तो है ही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *