D Gukesh Youngest Chess World Champion: भारत के नाम एक और ख़िताब दर्ज हो चुका है। बता दें कि, डोम्माराजू गुकेश ने चीन के डिंग लीरेन को 14वें राउंड में हराकर 2024 की वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीत ली है। सिंगापुर में खेले गए इस टूर्नामेंट को मात्र 18 वर्ष की उम्र में जीतकर गुकेश दुनिया के सबसे युवा चेस चैंपियन बन गए हैं।
बता दें कि इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने गैरी कास्पारोव का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 1985 में 22 साल और 6 महीने की उम्र में विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुकेश को बधाई का संदेश भेजा है।
D Gukesh Youngest Chess World Champion: वर्ल्ड चैंपियनशिप की शुरुआत नहीं थी अच्छी
वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो गुकेश के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही क्योंकि पहले ही राउंड में वह पिछड़ रहे थे, लेकिन तीसरे राउंड में उन्होंने जबरदस्त अंदाज में वापसी की। भारत के 18 वर्षीय स्टार ने 11वें राउंड में बढ़त बनाई, लेकिन वो अगला राउंड हार गए थे क्योंकि डिंग लीरेन पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे थे
मगर आखिरी राउंड में गुकेश ने बाजी मारते हुए चैंपियनशिप जीती। याद दिला दें कि डोम्माराजू गुकेश ने इसी साल कैंडीडेट्स टूर्नामेंट को जीतकर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था। डी गुकेश विश्व विजेता बनने के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए थे।
D Gukesh Youngest Chess World Champion: पीएम मोदी ने दी बधाई
भारत के प्रधानमंत्री ने इस ऐतिहासिक जीत पर डोम्माराजू गुकेश को बधाई देते हुए लिखा, “ऐतिहासिक और अनुकरणीय। डी गुकेश को इस शानदार उपलब्धि पर बहुत बधाई। यह टैलेंट, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है। उनकी इस जीत ने ना केवल चेस के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया है बल्कि लाखों युवाओं को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया है। मैं उन्हें आगे आने वाले टूर्नामेंट्स के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”
Leave a Reply