Chhatarpur Murder: मध्य प्रदेश के छतरपुर में गुरु और शिष्य की परंपरा को कलंकित करने वाला मामला सामना आया है। छात्र ने प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद आरोपी प्रिंसिपल का स्कूटर लेकर फरार हो गया। छतरपुर पुलिस ने छात्रा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
छतरपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह धमोरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ थे। आरोपी छात्र ने शौचालय के अंदर प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी और वह फरार हो गया। आरोपी छात्र नाबालिग बताया जा रहा है। वह ढीलापुर गांव का रहने वाला है और विद्यालय का ही विद्यार्थी है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की। आरोपी छात्र स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में आता हुआ कैद हो गया है।
Chhatarpur Murder: प्रिंसिपल का स्कूटर गायब
हत्या की वारदात के बाद प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना का स्कूटर भी स्कूल से गायब है। यह आशंका जताई जा रही कि आरोपी छात्र ही स्कूटर लेकर फरार हो गया है। अभी वारदात का कारण सामने नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही वारदात का कारण पता चल पाएगा।
Chhatarpur Murder: धमाके की आवाज से विद्यार्थी सहमे
जैसे ही विद्यालय में परिसर में गोली चलने की घटना हुई वैसे ही दूसरे विद्यार्थी भयभीत हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। बताया जा रहा है कि शिक्षक को सिर में एक ही गोली मारी गई है। इस घटना से उनके मौके पर ही मौत हो गई।
Leave a Reply