Vande Bharat Metro: उत्तर प्रदेश वासियों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात बता दें कि, उत्तर प्रदेश को एक और वंदे भारत मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है। प्राप्त सुचना के अनुसार, ये ट्रेन लखनऊ से कानपुर समेत पांच रेलखंडों पर दौड़ती हुई नजर आएगी। जानकारी के अनुसार, यह लखनऊ से कानपुर की दूरी को मात्र 45 मिनट में पूरा कर लेगी।
वहीं कानपुर के बाद लखनऊ से प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर रूटों पर भी मेट्रो की तर्ज पर वंदे भारत मेट्रो चलेगी। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि, इसके लिए सरकार 480 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस वंदे भारत मेट्रो के चलने से यात्री को बहुत बड़ी राहत होगी। इस सुविधा के कारण अब लोग कम समय में राजधानी पहुंच पाएंगे। राजधानी से वाराणसी भी श्रद्धालु कम समय में पहुंच पाएंगे।
Vande Bharat Metro: जानें क्या रहने वाला है टिकट प्राइस ?
मिली जानकारी के अनुसार वंदे भारत मेट्रो का किराया वंदे भारत एक्सप्रेस के आसपास ही हो सकता है। लेकिन टिकट के किराये को लेकर अभी रेलवे की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं मिली है।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि, इसमें कानपुर के लिए 500 रुपये तो अयोध्या के लिए 750 रुपये और प्रयागराज,गोरखपुर,वाराणसी के लिए 900 से हजार के बीच किराया हो सकता है।रेलवे अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस वंदे भारत मेट्रो में वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह ही सुविधाएं उपलब्ध होगी।
Vande Bharat Metro: बड़ी लागत के साथ तैयार
भारतीय रेलवे ने वंदे भारत मेट्रो परियोजना के लिए सभी जोनों को पहले से निर्देश दिए थे और इस परियोजना के लिए बजट का प्रावधान किया गया। लखनऊ और कानपुर के बीच वंदे भारत मेट्रो सेवा के लिए कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
रेलवे अब अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, और गोरखपुर रूट पर इस सेवा के विस्तार के लिए धनराशि खर्च करने की योजना बना रहा है। इन रूट्स पर यात्रा को तेज, सुविधाजनक और आधुनिक बनाने के लिए रेलवे तेजी से काम कर रहा है।
Vande Bharat Metro: सफ़र में कितना लगेगा समय
प्राप्त सुचना के अनुसार, वंदे भारत मेट्रो को लखनऊ से कानपुर पहुंचने में लगभग 45 मिनट लगेगा, इसकी कुल दूरी 80 किमी है।वहीं लखनऊ से अयोध्या 160 किमी की दूरी 90 मिनट में,लखनऊ से प्रयागराज 197 किमी 115 मिनट में,लखनऊ से वाराणसी 284 किमी 225 मिनट में तो वहीं लखनऊ से गोरखपुर 263 किमी 210 मिनट में पूरा करेगी।
Leave a Reply