Sehore News: बुलेट पर ‘अपराधी’ लिखवाना युवक को पड़ा भारी, मामले को लेकर पुलिस ने लिया कड़ा एक्शन

Sehore News.

Sehore News: लोग अपनी ध्यान आकर्षित करवाने के लिए केवल वाहनों को मोडिफाइड ही नहीं करवाते हैं बल्कि उन पर कई बार ऐसे शब्द भी लिखवा लेते हैं जो उनकी परेशानी का कारण बन जाते हैं। बता दें कि, एक  ऐसा ही एक मामला सीहोर में सामने आया है, जिसमें एक युवक अपनी बुलेट पर “अपराधी” लिखवा लिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन मालिक पर 7000 का जुर्माना किया।

Sehore News: लगा हजारों का जुर्माना

 मामले को लेकर सीहोर एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि वाहनों को मोडिफाइड कर सड़क पर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है।इसी कड़ी में एक ऐसी बुलेट को भी रोका गया, जिसका साइलेंसर मोडिफाइड होने के साथ-साथ इसकी हेडलाइट पर अपराधी लिखा हुआ था। उस मामले के बाद  बाइक को जब्त कर पुलिस ने सात हजार की चालानी कार्रवाई की।

इतना ही नहीं बुलेट के हेडलाइट से अपराधी शब्द भी हटवाया गया। इसके अलावा बुलेट मालिक का अपराधी रिकॉर्ड भी देखा गया। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने लोगों से अपील की है कि वह पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए गाड़ियों में मोडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल न करें। 

Sehore News: पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने क्या बताया ?

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि किसी भी वाहन को कंपनी के मानक पैमाने से अलग हटकर मोडिफाइड करना मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ माना जाता है। खासतौर पर देखा जाए तो युवा वर्ग के लोग बुलेट में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर सड़कों पर ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं।

इसके अलावा बुलेट के मोडिफाइड साइलेंसर की आवाज से दुर्घटना की आशंका भी बन जाती है। मोडिफाइड साइलेंसर की आवाज से बच्चे, महिला और बुजुर्गों के अधिक परेशानी होती है इसलिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Sehore News: उज्जैन और इंदौर में हो चुकी है कार्रवाही

मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन और व्यावसायिक राजधानी इंदौर में मोडिफाइड साइलेंसर को बड़े पैमाने पर जब्त पुलिस उन पर बुलडोजर चला चुकी है। इसके अलावा ऑटो पार्ट्स की दुकान संचालित करने वालों को भी इस प्रकार के मोडिफाइड साइलेंसर विक्रय नहीं करने की हिदायत भी दी जा चुकी है। इसके बाद भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में रोज मोडिफाइड साइलेंसर के मामले सामने आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *