Rewa: पुलिस पर लगे दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप। पुलिस अधीक्षक ने कहा, शिकायत आई है, तो जांच जरूर होगी। जांच करा कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही। मामला लगभग 6 महीने पुराना है। रीवा में मंगलवार को, जहां गढ़ थाना अंतर्गत टिकरी गांव की एक महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई।वर्तमान में रीवा शहर के थाने में टीआई के पद पर पदस्थ विकास कपीस की शिकायत की।
Rewa: घिनौनी वारदात को दिया अंजाम
महिला का कहना था कि विकास कपीस जब गढ़ में पदस्थ थे, उस दौरान 12 जून को उन्होंने मेरे परिवार के कई पुरुषों को पकड़कर उन पर मामला दर्ज करके जेल भेज दिया था। और अपनी पूरी टीम के साथ रात को मेरे घर आए, बोले बम है, आपके घर में, घर की तलाशी लेनी पड़ेगी। और जबरदस्ती मेरे घर में घुस गए, मेरी मासूम बेटी के साथ उन्होंने दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
Rewa: कैसे खुला मामला ?
महिला ने कहा, “हम लोग बेहद डरे हुए थे, जब हमारे परिवार के जेंट्स लोग छूट कर बाहर आए, उसके बाद 15 दिन तक हम लोगों ने मारे शर्म के यह बात छुपाकर रखी, और अंततः बताया। तब पूरे परिवार ने तय किया हम पुलिस अधीक्षक के पास जाकर शिकायत करेंगे। महिला का यह भी कहना था देरी इसलिए भी हुई कि हमें नहीं मालूम था टी। आई। की शिकायत कहां पर की जाती है”।
वहीं, दूसरी और पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह का कहना था, हमारे पास शिकायत आई है, मैंने महिला को आश्वस्त किया है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराऊंगा।
Leave a Reply