Rewa: मुरैना-रीवा में DAP खाद की कालाबाजारी, अधिकारी हो गए चुप

Rewa: जिले में खाद का संकट कम नहीं हो रहा। किसानों को सरकारी गोदाम व सोसायटियों से DAP व यूरिया नहीं मिल रहा है।इसका लाभ कालाबाजारी करने वाले खूब उठा रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में DAP की एक बोरी पर 500 रुपये तक की कालाबाजारी हो रही है तो यूरिया की बोरी लगभग दोगुने दाम में बेची जा रही है।

Rewa: ऊंचे दाम में बेचा जा रहा है खाद और यूरिया

इतना ही नहीं, नकली उर्वरक भी जमकर खपाया जा रहा है। खाद की कालाबाजारी का ताजा मामला जौरा तहसील के बागचीनी गांव में सामने आया है, जहां 1355 रुपये में मिलने वाली DAP खाद के एक बोरी को 1800 रुपये में तो 272 रुपये की यूरिया खाद के बोरी को 400 से 450 रुपये में बेचा जा रहा है।

सोशल मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है, जिसमें खाद खरीदकर ले जा रहा किसान बता रहा है कि बागचीनी के मरिया सेठ पुत्र रामविलास महंगे दामों पर उर्वरक बेच रहा है। इससे दो दिन पहले बुधवार की देर शाम मुरैना गांव के पास एक खाद-बीज की दुकान व गोदाम में भी नकली खाद की बोरियों की सूचना प्रशासन को मिली थी।

Rewa: कृषि विभाग की टीम को दिया भगा

कृषि विस्तार अधिकारी यहां कार्रवाई के लिए भी भेजे गए, लेकिन माफिया व उसके लोगों ने कृषि विभाग की टीम को भगा दिया। इसके बाद कृषि विभाग के अफसर नकली खाद पर कार्रवाई का साहस नहीं जुटा पाए।

खास बात यह है कि जिले को 24500 टन DAP की जरूरत है, लेकिन 10521 टन ही उपलब्ध हो पाया है। वहीं 42000 टन यूरिया की आवश्यकता है, लेकिन अभी तक सिर्फ 23229 टन यूरिया मिला है। ऐसे में खाद की कमी के चलते खाद माफिया लगातार सक्रिय बना हुआ है।

Rewa: शिवानंद द्विवेदी ने सरकार से की है अपील

यही हाल रीवा संभाग में भी है लोगों को खाद नहीं मिल रही है। सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने सरकार के खाद की उपलब्धता संबंधी दावों को पर सवाल खड़े करते हुए तत्काल खाद उपलब्ध कराने की मांग की है।

कैलारस के ही खुमानपुरा रोड स्थित धर्मेद्र धाकड़ की गोदाम में नकली डीएपी की शिकायत पर करीब 20 दिन पहले एसडीएम ने उक्त गोदाम को सील करवाया। एसडीएम ने नकली खाद की बात मानी, पर कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी। इस मामले में एसडीएम-तहसीलदार पर पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप भी ल

मुरैना के बड़ोखर-मुड़ियाखेड़ा में देवीराम वासुदेव खाद-बीज भंडार से डीएपी खाद की खुलेआम कालाबाजारी हो रही थी। कलेक्टर के हस्तक्षेप पर यह दुकान सील की गई, लेकिन उससे आगे की कार्रवाई नहीं हुई।

कैलारस में एमएस रोड पर महाकाल बीज भंडार में 40 बोरे डीएपी अवैध रूप से रखा मिला, यहां से खाद की कालाबाजारी हो रही थी। कैलारस में ही 03 अक्टूबर को सैनिक खाद-बीज भंडार से खाद की कालाबाजारी पकड़ी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *