MP News: 16 दिसंबर को कांग्रेस का विधानसभा घेराव, जानिए पूरी रणनीति

MP News

MP News: 16 दिसंबर को मध्य प्रदेश की विधानसभा घेराव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बैठक लेकर सभी को जिम्मेदारियां सौंप दी है, उन्होंने यह भी कहा कि हर ब्लॉक से कम से कम 20 चौपाइयां वहां आंदोलन में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचना चाहिए इसके अतिरिक्त विधायक पूर्व विधायक और जिला एवं शहर अध्यक्षों को अलग से जिम्मेदारी दी गई है।

MP News: 16 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधानसभा का कर रही घेराव

मध्य प्रदेश के सीएम डॉक्टर मोहन यादव को अपनी सरकार चलाते हुए 13 दिसंबर को 1 साल पूर्ण हो रहा है जबकि 16 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधानसभा का घेराव कर रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुताबिक यह घेराव अभी तक का कांग्रेस का कहीं ना कहीं सबसे बड़ा आंदोलन है।

इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बैठक की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक बैठक में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सभी जीते हुए विधायक और हारे हुए उम्मीदवारों को विशेष रूप से कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल पहुंचना है।

MP News: ब्लॉक स्तर पर दी गई हैं सभी को अलग जिम्मेदारी

इसके अलावा पार्षद पूर्व पार्षद, अध्यक्ष,ञपूर्व अध्यक्ष सहित सभी को ब्लॉक स्तर पर सभी को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही मामले को लेकर यह भी कहा गया है कि आंदोलन को भी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता अपना खुद का आंदोलन मानकर सफल बनाने की पूरी कोशिश करें। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर बैठक भी करें।

MP News: आंदोलन में भाग लेने की अपील

प्रदेश के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने महिला इकाई, एनएसयूआई, युवा कांग्रेस सहित कांग्रेस के अन्य सभी संगठनों से भी आंदोलन में भाग लेने की अपील बैठक के माध्यम से की है। इसमें  इसे लेकर साफ चेतावनी भी दी है कि यदि कोई आंदोलन को लेकर लापरवाही बरतने की कोशिश करेगा तो आगे संगठन उस मामले में गंभीर निर्णय लेगा।

MP News: गाड़ियों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को भोपाल लाने की जिम्मेदारी

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक ने बताया कि मध्य प्रदेश में सभी 230 विधानसभा सीटों पर 450 से ज्यादा ब्लॉक है। इन ब्लॉक में कार्यकर्ताओं, नेताओं को बैठक के माध्यम से भोपाल आने का आमंत्रण दे दिया गया है। अब ब्लॉक स्तर पर भी बैठक होगी। सभी ब्लॉक से 20-20 गाड़ियों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को भोपाल लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *