MP News: MP में चोरों ने की चोरी से पहले पूजा, एक रात में लूटीं 11 दुकानें

MP News

MP News: देश में लगातार चोरी और हिंसा के मामले बढ़ते जा रहें हैं साथ ही इनके खिलाफ़ प्रशासन भी कड़े कदम उठा रही हैं। बता दें कि अपने चोरी तो बहुत देखी होगी लेकिन की आपने ऐसी चोरी कहीं नहीं देखी जहां चोरी करने वाला युवक चोरी से पहले भगवान को नमस्कार करता हैं फिर कई जगहों पर अपना हमला बोलता है, आपको बता दें कि एक ऐसी ही ख़बर मध्य प्रदेश से आ रही है जहां बैतूल में चोरों के हौसले बुलंद हैं।

रात में एक साथ 11 दुकानों पर चोरों ने धावा बोल दिया। शटर के ताले तोड़कर चोर दुकान से सामान चोरी कर ले भागे। यह सभी  वारादत सीसीटीवी में कैद हो गई। अगली सुबह दुकान के ताले टूटे देखकर दुकानदारों ने माजरा समझ लिया। घटना मुलताई थाना क्षेत्र की है। दुकानदारों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वारदात से पहले चोरों की भगवान के प्रति श्रद्धा रिकॉर्ड हुई है।

MP News: चोरों ने किया कुछ अगल कारनामा

मामला यह है कि पहले चोर दुकान में जाते हैं वैसे ही भगवान की तस्वीर गिर गई। चोर ने भगवान की तस्वीर को प्रणाम कर माथे से लगाया। धार्मिक आस्था जताने के बाद चोर ने वारदात को अंजाम दिया।  मुलताई थानाप्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।  और वहीं कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि वारदात कृषि केंद्र, ऑटो पार्ट्स सहित कई दुकानों पर हुई है। चोरों ने शटर उचकाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

MP News: चोरी के दौरान भगवान के प्रति अपनी आस्था भी दिखाई

सीसीटीवी फुटेज में दो चोरों की तस्वीर कैद हुई है। शुभम कृषि केंद्र नामक दुकान में घुसे दो चोरों ने नगदी और सामान पर अपना हाथ अच्छे से साफ किया ।  हैरानी की बात तो यह है कि चोर चोरी के दौरान भगवान के प्रति अपनी आस्था भी दिखाई।मामला यह है कि चोर जैसे ही दुकान में घुसने की कोशिश करता है उस दौरान भगवान की रखी हुई तस्वीर नीचे गिर गई। चोर ने तस्वीर को पैर की नीचे से श्रद्धापूर्वक उठाकर माथे से चूमा।

फिर तस्वीर को काउंटर पर रखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी वीडियो के आधार पर चोर कपड़ों से पहचाने गये हैं। कपड़ों के आधार पर कुछ संदिग्ध बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपियों ने पहचान छुपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। बता दें कि इस चोर के बाद यह अपने जिले में चर्चित हो गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *