Mohan Yadav Meets Jyotiraditya Scindia: उपचुनाव में हार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मोहन यादव की हुई मुलाकात, जानिए क्या हुई बात

Mohan Yadav Meets Jyotiraditya Scindia

CM Mohan Yadav Meets Jyotiraditya Scindia: विजयपुर उपचुनाव में हार के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री डॉ। मोहन यादव के बयानों में मतभेद सामने आया था।  जिसके बाद किसी को लग नहीं रहा था इन दोनों लोगों का कभी आमना सामना होगा लेकिन इसके बाद पहली बार दोनों दिग्गज नेताओं की मुलाकात दिल्ली में हुई।

दोनों ने एक दूसरे का अभिनंदन भी किया और यह तस्वीर सभी के सामने हैं। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निवास पर हुई मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं  के बीच तक़रीबन आधे घंटे तक बातचीत हुई।

CM Mohan Yadav Meets Jyotiraditya Scindia: विजयपुर उपचुनाव में प्रचार को लेकर क्या कहा ?

आप सभी को बता दें कि,यहां यानी कि मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए विजयपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद यह सवाल  सभी के मन में इसलिए उठा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्टार प्रचारक में शामिल होने के बावजूद विजयपुर प्रचार प्रसार करने नहीं पहुंचे। दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उन्हें पार्टी ने विजयपुर उपचुनाव में प्रचार के लिए नहीं बुलाया था, इसलिए वह वहां नहीं गए थे।

CM Mohan Yadav Meets Jyotiraditya Scindia: क्या दोनों नेताओं के बीच नहीं है अब मतभेद

वहीं, पार्टी की ओर से भगवानदास सबनानी ने स्पष्ट रूप से कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री को आमंत्रित किया था, मगर व्यस्तता की वजह से वे नहीं जा पाए थे। दोनों दिग्गज नेताओं की ओर से चल रही बयानबाजी में साफ तौर पर मतभेद देखने को मिला। इस बयानबाजी के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहली बार दिल्ली में मुलाकात हुई।

इस मुलाकात के दौरान भले ही विजयपुर उपचुनाव की हार पर मंथन ना हुआ हो लेकिन दोनों नेताओं की आमने-सामने आई तस्वीर इतना बताने का जरूर प्रयास कर रही है कि उनके बीच अब कोई भी मतभेद नहीं है।

CM Mohan Yadav Meets Jyotiraditya Scindia: सिंधिया को अंगवस्त्र पहनाकर किया स्वागत

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच लगभग आधे घंटे तक वार्तालाप हुई। जब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और सिंधिया की मुलाकात हुई तो केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने गुलदस्ता देकर डॉक्टर मोहन यादव का अभिनंदन किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सिंधिया को अंगवस्त्र पहनाकर किया उनका  स्वागत।

CM Mohan Yadav Meets Jyotiraditya Scindia: किन मुद्दों पर हुई चर्चा

बता दें कि, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह बताया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनकी मुलाकात के दौरान क्या बात हुई है? उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा है, “केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से नई दिल्ली स्थित उनके निवास पर सौजन्य भेंट की, इस अवसर पर समसामयिक एवं मध्य प्रदेश के विकास संबंधित विषयों पर सार्थक चर्चा हुई”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *