Maharashtra Exit Poll 2024: आज महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों पर चुनाव के लिए वोट डाले गए। महाराष्ट्र में करीब 59% पोलिंग हुई। लेकिन किसी भी चुनाव में पोलिंग के बाद लोगों का सबसे ज्यादा इंटरेस्ट ये जानने में होता है कि लोगों ने किसको वोट दिया, कौन जीतेगा और सरकार किसकी बनेगी।
ये जानने का एक ही पैमाना है एग्जिट पोल। आज 6 एजेंसीज के एग्जिट पोल सामने आए हैं। मोटे तौर पर सारे एग्जिट पोल इस बात पर एकमत हैं कि महाराष्ट्र में NDA की सरकार बनेगी और बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। आइए आपको इन 6 एजेंसीज के एग्जिट पोल दिखाते हैं।
Maharashtra Exit Poll 2024: किसकी बनेगी सरकार
सारे एग्जिट पोल को मिलाकर इनका एवरेज निकाला जाए तो महाराष्ट्र में महायुति को कम से कम 149 और ज्यादा से ज्यादा 165 सीटें मिल सकती है जो बहुमत के आंकड़े 145 से ज्यादा है। पोल्स ऑफ पोल में महाविकास अघाड़ी को 114 से 132 के बीच सीटें मिलने की संभावना है जबकि अन्य के खाते में 9 से 13 सीटें जा सकती हैं।
वहीं, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और नागपुर दक्षिण-पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन सामने आया है। फडणवीस ने कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि जब-जब वोटिंग प्रतिशत बढ़ता है तो बीजेपी को ही उसका फायदा होता है तो मैं ऐसा मानता हूं कि जो बढ़ा हुआ वोटिंग प्रतिशत है इससे बीजेपी-महायुति को फायदा होगा।”
Maharashtra Exit Poll 2024: किसके पक्ष में जा रहा है एग्जिट पोल
एग्जिट पोल पर शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने कहा, “महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव समाप्त हो गया। सब कुछ अब EVM में बंद हो गया है। अब अलग-अलग संस्थाओं के एग्जिट पोल आने लगे हैं। हम एग्जिट पोल पर सवाल नहीं करना चाहते हैं। एग्जिट पोल पर कितना विश्वास करना है कितना नहीं ये हम जनता पर छोड़ते हैं लेकिन महाराष्ट्र में एक बात तय हो चुकी है कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की पूर्णबहुमत की सरकार आने वाली है।”
Maharashtra Exit Poll 2024: एमवीए की होगी जीत
शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे ने कहा, “हमने कुछ एग्जिट पोल देखे लेकिन जिस तरह से हम ज़मीन से जुड़े हुए हैं और हमने कई जगहों का मुआयना किया है, उससे एमवीए को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है। सर्वे जो भी हो, लोगों ने महायुति को हटाने का फैसला कर लिया है।”
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 10 साल में जिस तरह से देश का विकास हुआ है। केंद्र सरकार की योजनाओं का भी लोगों को फायदा हुआ है। महायुति ने ढाई साल में जो भी फैसले लिए, उनका फायदा जनता को मिला है। हमें पूरा भरोसा है कि महायुति को बहुमत मिलेगा।”
Leave a Reply