Madhya Pradesh Upchunav Result 2024: शिवराज के गढ़ बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी 6 हजार वोटों से आगे, विजयपुर में बीजेपी मिली बढ़त

Madhya Pradesh Upchunav Result 2024

Madhya Pradesh Upchunav Result 2024: मध्य प्रदेश (MP By poll 2024) की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है।  बता दें कि यहां भी वोटों की गिनती 8 बजे सुबह से शुरू हो गई है।  मिली जानकारी के अनुसार यहां पर सबसे पहले  बैलेट पेपर पर पड़े वोटों की गिनती शुरू की गई। 

जहां पर बुधनी में भाजपा की पार्टी से रमाकांत भार्गव और कांग्रेस से राजकुमार पटेल लड़ रहे थे अब इन दोनों के बीच काटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं, दूसरी तरफ  विजयपुर (Vijaypur By polls result) में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा और भाजपा के मंत्री रामनिवास रावत के बीच जोरदार मुकाबला हो रहा है।

Madhya Pradesh Upchunav Result 2024: रिजल्ट होगा घोषित

वहीं अगर वोटों की गिनती की बात करे तो आज सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। बुधनी और विजयपुर की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव बीते दिन यानी कि 13 नवंबर को हुआ था। राउंडवार गणना के बाद बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम घोषित होगा।

Madhya Pradesh Upchunav Result 2024: बुधनी उपचुनाव किस पार्टी को मिली बढ़त ?

  •  वहीं अगर बात पहले राउंड की वोटिंग की करे तो सबसे आगे कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल 6481 वोटों से आगे दिखाई दे रहे हैं। बीजेपी के राजकुमार पटेल को 11207 वोट मिले है। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को 4726 वोट मिले हैं। 
  • दूसरे राउंड में राजकुमार पटेल कुल 1008 वोटों से आगे हैं। कांग्रेस के राजकुमार पटेल को 16937 वोट मिले हैं। वहीं, बीजेपी के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को 15965 वोट मिले हैं।

Madhya Pradesh Upchunav Result 2024 : विजयपुर में किस पार्टी को मिली बढ़त ?

  • पहली राउंड की वोटिंग के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मलहोत्रा 178 वोटों से आगे हैं। मुकेश मल्होत्रा को 4049 वोट मिले हैं। वहीं, बीजेपी के प्रत्याशी रामनिवास रावत को 3871 वोट मिले हैं।
  • दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी ने बढ़त बनाई है। बीजेपी के राम निवास रावत 2475 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी को 10501 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस को 8026 वोट मिले हैं।
  • तीसरे राउंड की काउंटिंग में भी बीजेपी ने बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी के राम निवास रावत 1777 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी को 14634 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस के मुकेश मलहोत्रा को 12857 वोट मिले हैं।
  • चौथे राउंड की काउंटिंग में भी बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी के प्रत्याशी 2835 वोटों से आगे चल रहे हैं।
  • विजयपुर में पांचवा राउंड में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 2913 वोटों से आगे हैं। अभी तक हुए पांच राउंड की वोटिंग में भाजपा प्रत्याशी 5748 से आगे हैं।
  • छठवें राउंड की काउंटिंग में भी बीजेपी प्रत्याशी आगे हैं। मतगणना के 6वां राउंड के बाद कुल 5242 से भाजपा आगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *