Lawrence Bishnoi Gang Members Arrested: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 गुर्गे हुए गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Lawrence Bishnoi Gang Members Arrested: लॉरेंस बिश्नोई जेल के अन्दर है फिर भी उसके गैंग ने सभी लोगों का होश उड़ा का रखा है, अब यह मामला मध्य प्रदेश से आ रहा है जहां पर इंदौर में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि, तीनों के पास अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। इस मामले को लेकर पुलिस ने जब पूछताछ किया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। तीनों बाईपास रोड पर शराब लदे ट्रक को अगवा करने के इरादे से घूम रहे थे। 

Lawrence Bishnoi Gang Members Arrested: अभिनय विश्वकर्मा ने क्या बताया ?

डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लसूड़िया थाना क्षेत्र से राजस्थान के रहने वाले भूपेंद्र सिंह रावत, आदेश चौधरी और दीपक सिंह रावत को गिरफ्तार किया गया है।

आप को बता दें कि, भूपेंद्र लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कहीं ना कहीं एक्टिव सदस्य है। विश्वकर्मा ने इस मामले को लेकर बताया कि 2017 में भूपेंद्र बिश्नोई से मिला था। मुलाकात पंजाब की जेल में बंद रहने के दौरान हुई थी। 

भूपेंद्र सिंह रावत बिश्नोई गैंग से जुड़कर अवैध वसूली के धंधे में उतर गया। आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि बिहार की गोपालगंज पुलिस ने छह ग्लॉक पिस्तौल की तस्करी के मामले में भूपेंद्र की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। इससे पहले, पंजाब पुलिस दो ग्लॉक पिस्तौल की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में जमानत पर बाहर है।

Lawrence Bishnoi Gang Members Arrested: बरामद हुआ हथियार

विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि, जब तीनों की तलाशी की गई तो तीन अवैध पिस्तौल और छह कारतूस बरामद किए गए। उन्होंने ने यह भी बताया कि आरोपियों की कार को भी जब्त कर लिया गया है। 

विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी अलग-अलग राज्यों में वारदा को अंजाम देते हैं। राजस्थान, बिहार और पंजाब में हत्या का प्रयास, डकैती, अवैध वसूली, नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध हथियारों के मुकदमे दर्ज हैं।

 वहीं इंदौर पुलिस तीनों बदमाशों का रिकॉर्ड खंगालने में कहीं ना कहीं एड़ी चोटी का दम लगा रही है। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गये। कार से गिरफ्तार कर पुलिस ने ट्रक लूट का मंसूबा नाकाम कर दिया। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *