Jammu Kashmir Police ने ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का किया भंडाफोड़, मामले में तीन युवक गिरफ्तार

Jammu Kashmir Police

Jammu Kashmir Police: देश को आगे और भी ज्यादा विकसित बनाने के लिए सरकार कई ऐसे कदम उठाते हैं जो देश के भविष्य के लिए काफी मददगार शाबित  होता है जहां एक तरफ सरकार देश के युवाओं को भविष्य के जीवन के लिए ड्रोन तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है, वहीं कश्मीर से एक ऐसी घटना सामने आई है,जिसे सुनकर आप सभी हैरान हो जाएंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस तकनीक का इस्तेमाल पूर्ण रूप से ड्रग्स बेचने-खरीदने के लिए हो रहा था। हैरानी की बात यह है कि इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है।। यह नया तरीका तब सामने आया जब श्रीनगर के सफा कदल थाने पुलिस ने एक युवक को ड्रोन और एन्क्रिप्टेड ऐप सहित हाई टेक्नोलॉजी वाले गैजेटके साथ गिरफ्तार किया गया। 

Jammu Kashmir Police: कितने लोग हुए गिरफ्तार

 जानकारी के लिए बता दें कि, श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ड्रग तस्करी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें से एक 12वीं का छात्र है जो ड्रोन का इस्तेमाल कर ड्रग बेचते समय पुलिस और खरीदार दोनों पर नजर रखता था। बाकी पकड़े गएं तस्करों में एक दक्षिण कश्मीर के अथवाजन और दूसरा श्रीनगर के सफा कदल का रहने वाला है।

Jammu Kashmir Police: तीन ड्रग तस्करों की क्या है उम्र ?

श्रीनगर के उत्तरी इलाके के पुलिस अधीक्षक शौकत डार ने इस बात कि जानकारी  पुलिस को दी और बताया कि तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी, जो 19 साल का है और 12वीं का छात्र है, उसके पास से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ (ओपिओइड) और एक हाई-टेक ड्रोन बरामद किया गया। सूत्रों के मुताबिक से यह पता चला है कि यह युवक काफी समय से पुलिस की नजर में था, लेकिन पुख्ता सबूत न मिलने के कारण उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका था।

Jammu Kashmir Police: देश के लिए है चिंता जनक बात

SP ने कहा “घाटी में पहली बार एक हाई-एंड ड्रोन पकड़ा गया है, जिसका इस्तेमाल पुलिस और तस्कर के ग्राहकों की आवाजाही को ट्रैक करने के लिए किया जाता था और यह एक चिंताजनक बात है। आरोपी ग्राहक को खेप का स्थान बताने से पहले अपने पड़ोस में ड्रोन तैनात करता था। व्हाट्सएप कॉल के जरिए ग्राहकों को उस जगह पर ले जाता था, जहां खेप को ड्रोन की निगरानी में रखा जाता था। ड्रोन एक डीजेआई ड्रोन है, जिस की कीमत एक लाख रुपये से अधिक है”।

Jammu Kashmir Police: बरामद हुआ इतना ड्रग्स

मिली जानकारी के मुतबिक, पहले ड्रोन का इस्तेमाल सीमा पर हथियार और ड्रग्स की तस्करी के लिए किया जा रहा था, लेकिन अब कश्मीर में ड्रग्स तस्करी में इसका इस्तेमाल पुलिस के लिए एक नई चुनौती बन गया है। इस बात कि जानकारी तो आप सभी को होगी कि, कश्मीर में आतंकवाद के ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं जिसे सुनकर सभी लोग दंग हो गए हैं।

इन सभी मामलों के बाद अब ये मामला सामने आ गया है जिसके बाद अब पुलिस बहुत हैरान हो गई है साथ ही ड्रग्स का खतरा सुरक्षाबलों के सामने सबसे बड़ा चैलेंज बन गया है।हाल ही में श्रीनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जब दिल्ली से आई एक गाड़ी (अर्टिगा) में 2.4 किलोग्राम हेरोइन और 2.86 किलोग्राम क्रिस्टल मेथ (एम्फेटामाइन) बरामद की गई। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर HR11N 7336 था। पिछले 48 घंटों में इस कार्रवाई ने पुलिस की तस्करों पर पकड़ मजबूत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *