Indore News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में इंदौर में लाखों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे। व्यापारिक संगठन, शहर की संस्थाएं और कई संगठनों ने इसमें हिस्सा लिया। सुबह 7:00 से ही इंदौर की सभी सड़कों पर लाखों की संख्या में लोग नजर आने लगे।
कोने कोने से आए इन लोगों ने इंदौर के कलेक्टर के कार्यालय पर धरना दिया और ज्ञापन दिया कि इंदौर में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार जल्द से जल्द बंद होना चाहिए। इसमें साधु संत, व्यापारिक संगठन, रहवासी संघ विभिन्न संस्थाएं सामाजिक संगठन सभी शामिल हुए।
Indore News: प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए किए जा रहें हैं कई प्रयास
इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और सभी हिंदू संगठनों ने पूरी ताकत झोंक दी। लगभग एक हफ्ते तक इंदौर में 5000 से अधिक बैठक गली मोहल्ले और कॉलोनी में की गई और उसका परिणाम यह रहा कि यह इंदौर का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन बन गया। लाखों की संख्या में लोग एक दिन पहले ही इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए तैयार हो चुके थे।
Indore News: व्यापारी एसोसिएशन ने शहर को रखा है बंद
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में पूरा इंदौर एकजुट हो रहा है। बांग्लादेश सरकार के विरोध में आज बुधवार को करीब चार लाख लोग रैली निकालेंगे। रैली में जाने वाले लोग लालबाग पर एकजुट होंगे। इस विरोध को लेकर व्यापारी एसोसिएशन ने शहर में आधे दिन का बंद रखा है।
प्रदर्शन को लेकर कई रूट डायवर्ट भी किए गए हैं। इंदौर के छप्पन दुकान पर अलग-अलग जगह मंगलवार को पोस्टर लगाए। इसमें एक सवाल उठाया है आखिर कब तक? साथ ही लिखा है- बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में ‘ना पोहा ना चाय बांग्लादेश हाय-हाय’ विशाल रैली 4 दिसंबर सुबह 9 बजे लालबाग परिसर से कलेक्टर कार्यालय तक छप्पन दुकान व्यापारी संघ।
Indore News: कैसी रहेगी ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था ?
आज सुबह 8.30 बजे से कलेक्ट्रेट से महू नाका की तरफ, महू नाका से कलेक्टर कार्यालय की तरफ आने से बचें। जो लोग कलेक्टर कार्यालय से महू नाका की तरफ जाना चाहते हैं, वे पल्सीकर चौराहे से मानिक बाग या चोइथ राम मंडी होते हुए जा सकते हैं।सुदामा नगर फूटी कोठी की तरफ से आने वाले अगर गंगवाल या बड़ा गणपति की ओर जाना चाहें, तो चंदन नगर होकर जा सकते हैं। प्रदर्शन में भाग लेने वाले लोग अपनी गाड़ियों को धोबी घाट, दशहरा मैदान और लालबाग में पार्क कर सकते हैं।
Indore News: अनाज मंडी बंद रखने का निर्णय लिया गया है
इंदौर अनाज तिलहन व्यापारी संघ ने भी आज छावनी अनाज मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है। संघ के मंत्री वरुण मंगल ने बताया कि मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी आलोक दवे, कैलाश शर्मा, अवधेश अग्रवाल ने छावनी अनाज मंडी में व्यापारियों से मुलाकात की और बुधवार को निकलने वाली रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने का अनुरोध किया था।
इधर, व्यापारी संघ ने भी एक मैसेज शेयर किया है जिसमें लिखा है कि समस्त व्यापारी एवं दलाल बंधुओं को सूचित किया जाता है कि बांग्लादेश के प्रताड़ित हिंदुओं के समर्थन में एवं बांग्लादेश सरकार के विरोध में सकल हिंदु समाज के आह्वान पर छावनी अनाज मंडी का अवकाश रहेगा।
Leave a Reply