Indian Students In USA: हर माता-पिता का सपना होता है कि मेरे बच्चों का भविष्य और पढ़ाई लिखाई अच्छी हो। साथ ही सभी अभिभावक यह भी चाहते हैं कि मेरी बेटी या मेरा बेटा किसी अच्छे विदेश कॉलेज में अपनी पढ़ाई करें, लेकिन मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी कॉलेज और संस्थानों में पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों की तादाद में भारी गिरावट देखने को मिली है।
बता दें कि यह गिरावट कोविड महामारी के बाद बढ़ी है। अमेरिकी विदेश विभाग की मानें तो पिछले साल के इन दिनों के मुकाबले 2024 के पहले 9 महीने में भारतीयों को जारी किए गए एफ-1 छात्र वीजा में 38 फीसदी की कमी देखी गई है। भारतीय छात्रों को जारी किए गए एफ-1 वीजा महामारी के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। अब सवाल है कि एफ-1 वीजा जारी करने में गिरावट के पीछे क्या-क्या कारण हैं?
Indian Students In USA: जानें क्या है वजह ?
मामलों को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि, छात्रों को होने वाली परेशानी के अलावा लंबे समय तक प्रतीक्षा करना, वीजा संबंधित छात्रों की चिंता जिम्मेदार है। रीचआईवी डॉट कॉम की सीईओ विभा कागजी कहती हैं कि अमेरिका अभी भी छात्रों की पसंदीदा जगह है, लेकिन ज्यादातर छात्र विकल्प खुले रखने के लिए कनाडा, यूके और जर्मनी जैसे देशों का रुख कर रहे हैं। , आपको जानकर हैरानी होगी कि यह गिरावट महज भारतीय छात्रों तक सीमित नहीं है। भारत के अलावा अन्य देशों के छात्रों में गिरावट दर्ज की गई है।
Indian Students In USA: एफ-1 वीजा में आया भारी गिरावट
अमेरिका पहुंचने वाले चीन के छात्रों में भी बड़ी गिरावट देखी गई है। पिछले साल की तुलना में इस बार 8 फीसदी चाइनीज छात्र कम अमेरिका पहुंचे।
आप सभी को बताते चलें कि एफ-1 वीजा अमेरिका में शैक्षणिक संस्थानों में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए एक गैर-अप्रवासी कैटेगरी है। जबकि एम-1 वीजा बिजनेस और गैर शैक्षणिक कार्यक्रमों को कवर करता है, लेकिन इस साल एफ-1 वीजा में भारी गिरावट दर्ज की गई है। यह गिरावट कोरोना महामारी के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।
Leave a Reply