GWALIOR: PHE ठेकेदार से 5 लाख की लूट, बाइक सवार बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार

GWALIOR

GWALIOR: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने पीएचई के ठेकेदार से 5 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वहीं घटना स्थल पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने बदमाशों को रोकने की काफी कोशिश कि, लेकिन फिर भी वहां से बदमाश भाग निकले।

बता दें कि,  ठेकेदार बैंक से 5 लाख रुपए निकालकर रजिस्ट्री करने के लिए जा रहा था। घटना की सुचना मिलने पर पुलिस ने बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया है। बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूरे शहर में नाकाबंदी कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

GWALIOR: जानें पूरा मामला

दरअसल, ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित सनवैली में रहने वाले विनय आनंद पीएचई में ठेकेदारी का काम करते हैं। मिली सुचना के अनुसार आज दोपहर वह विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर स्थित एसबीआई बैंक पर पैसे निकालने के लिए पहुंचे थे।

जहां से वे 5 लाख कैश लेकर अपनी गाड़ी की तरफ जा रहे थे तभी बाइक पर सवार दो गुंडों ने अपनी बाइक को ओवरटेक करते हुए उनसे 5 लाख रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गए।

अपने साथ हुई लूट के दौरान उन्होंने वहां शोर मचाया तो तभी घटना स्थल पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश पुलिसकर्मी को कट मारकर फरार हो गए।

GWALIOR: ठेकेदार से 5 लाख की लूट, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

एक ठेकेदार से 5 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, ठेकेदार बैंक से पैसे निकालकर रजिस्ट्री के लिए जा रहा था, तभी अज्ञात बदमाशों ने उसे निशाना बनाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।

GWALIOR: सीसीटीवी फुटेज से होगी पहचान

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शहर भर में नाकाबंदी कर दी है। साथ ही, बैंक के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके।

GWALIOR: लूट का मामला दर्ज

पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश तेज कर दी गई है। इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *