Dhirendra Krishna Shastri : बागेश्वर धाम के गद्दीपति और पर्चा निकाल कर लोगों का भविष्य बताने वाले कथाकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री किसी न किसी मुद्दे को लेकर हमेशा चर्चा का विषय बन जाते हैं। वहीं दूसरी देखा जाए तो फ़िलहाल वह अभी पैदल यात्रा पर हैं। इस दौरान हाल ही में पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर हमला हुआ।
बता दें कि यह हमला तब हुआ जब यात्रा के दौरान उन पर मोबाइल फेंककर इनपर हमला किया गया। अब इंदौर में कथावाचक के अनुयायियों ने उनकी लंबी उम्र के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया है।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुयायियों में से एक पार्षद मनीष शर्मा के नेतृत्व में उनकी लंबी उम्र के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और साथ ही जिसने हमला किया था तो उसको बुद्धि देने की कमाना की गई।
Dhirendra Krishna Shastri: फूल माला में मोबाइल लपेटकर फेंक कर मारा गया
दरअसल, बागेश्वर धाम सरकार के महंत और कथाकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा बागेश्वर धाम हनुमान मंदिर से श्रीराम राजा मंदिर ओरछा तक पैदल यात्रा निकाली गई है। इसमें हिंदू धर्म के अनुयायियों का धर्म जागरण करते हुए यह यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर किसी व्यक्ति द्वारा फूल माला में लपेटकर एक मोबाइल फेंक कर मारा गया, जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुंह पर जाकर लगा।
इसके बाद देश भर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर ‘जिहादी मानसिकता’ के लोगों द्वारा हमला किए जाने के दावे किए जा रहे हैं। इस घटना को जिहादी मानसिकता के लोगों द्वारा किया गया हमला बताया जा रहा है।
Dhirendra Krishna Shastri: हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का किया गया पाठ
इंदौर में हुए एक विवाद के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुयायियों ने हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान उन्होंने शास्त्री की लंबी उम्र की कामना की और उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना की।
इसके साथ ही, एक हमलावर द्वारा शास्त्री पर मोबाइल फेंककर हमला किए जाने की घटना को लेकर शास्त्री के समर्थकों ने हमलावर को सद्बुद्धि प्राप्त होने की कामना की। भक्तों ने इस मौके पर आह्वान किया कि हमलावर को समझ और विवेक मिले, ताकि वह अपनी नापाक हरकतों से दूर रहे। उन्होंने शांति और सद्भावना का संदेश भी दिया।
Dhirendra Krishna Shastri: मोबाइल फेंक कर मरने वालों को सद्बुद्धि देने का आह्वान भी किया
हनुमान चालीसा के बारे में जानकारी देते हुए महापौर परिषद के सदस्य और नगर निगम पार्षद मनीष शर्मा ने इस बात की जानकारी दी कि, जिहादी मानसिकता से जुड़े लोगों ने यह कृत्य किया है, जिसके लिए हमने हनुमान जी के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लंबी उम्र की कामना की है। साथ ही मोबाइल फेंक कर मरने वालों को सद्बुद्धि देने का आह्वान भी किया है।
Leave a Reply