Chhatarpur: स्कूल जाते छात्र को रोका, लड़कों ने किया शर्मसार, मुर्गा बनाकर पीट-पीटकर किया घायल

Chhatarpur

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक ऐसी घटना सामने आ रही हिया जिसे सुनकर आप सभी हैरान हो जाएगे। बता दें कि,  स्कूल के बच्चे के साथ मारपीट की घटना का मामला सामने आई है। एक स्कूली छात्र की कुछ अज्ञात लड़कों ने जमकर पिटाई की। बदमाश लड़कों ने सबसे पहले एक-एक कर पहले नाबालिग छात्र को मुर्गा बनने के लिए कहते हैं। कंधे पर स्कूल बैग टांगे वह मुर्गा बनता है। इसके बाद वह लड़के छात्र को खूब पीटते हैं। कोई उसे बेल्ट से मारता है। कोई डंडों से तो कोई लात घूंसों से मारता है।

Madhya Pradesh: 5 से 6 लड़कों ने लाठी-डंडे से छात्र को पिटा

 मामले को लेकर ऐसा बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना एक सुनसान जगह पर की गई। उस छात्र को सभी लड़कों ने बहुत बेरहमी के साथ मारा है अनुमान लगाया जा रहा है कि कम से कम 5 से 6 लड़कों ने लाठी-डंडे, लात-घूंसे और बेल्ट से मारा। इसके अलावा वीडियो में कुछ स्कूल के बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं, जो उसे पिटता हुआ देख रहे हैं लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश तक नहीं की। मारपीट करने वाले लड़कों ने छात्र को पीटा भी और वीडियो भी बना लिया।

Madhya Pradesh: पुलिस ने अपनी जांच की शुरू

उन्होंने घटना का पूरा वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम, फेसबुक पर अपलोड कर दिया। बता दें कि, जैसे ही यह  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। पुलिस अब आरोपी लड़कों और पिटने वाले छात्र की पहचान के लिए जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है। झगड़ें  की वजह अभी तक सामने नहीं आई है कि आखिर क्यों उन लड़कों ने इस छात्र की बेरहमी से पिटाई की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *