Bhopal Aalmi Tablighi Ijtema: राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी में आयोजित हो रहे है आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आज तीसरा दिन है। आज होने वाले यानी कि रविवार होने के चलते आज करीब 7 से 8 लाख लोगों के आने की आशंका जताई जा रही है तो वहीं इज्तिमा में पाकिस्तान को छोडक़र करीब 23 देशों से 142 से भी ज्यादा जमाती आए हैं।
विदेशी जमातियों के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी रखी गई है। 50-50 वॉलेटियर इनकी देखरेख में है तो वही पुलिस भी पैनी नजर रख रही है।
Bhopal Aalmi Tablighi Ijtema: हर लेवल में 50-50 वॉलंटियर्स तैनात हैं
इज्तिमा कमेटी के मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ। उमर हफीज के अनुसार इस वर्ष इज्तिमा में 23 देशों से 142 जमाती आए हैं। विदेशी जमातियों के लिए 3 लेवल की सिक्योरिटी है, जिसमें हर लेवल में 50-50 वॉलंटियर्स तैनात हैं। इनकी ड्यूटी 8-8 घंटे रहती है।
वहीं यहां मौजूद पुलिस चौकी से भी विशेष नजर रखी जा रही है। जो भी विदेशी जमात आ रही है, भारत उनका मेजबान है। यहां उन्हें कोई भी परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है।
Bhopal Aalmi Tablighi Ijtema: 23 देशों के 142 से अधिक जमाती हुए हैं शामिल
फ्रांस से 1, मिस्र-2, सूडान-3, उज्बेकिस्तान-1, मलेशिया-02, जर्मनी-01, बांग्लादेश-09, सऊदी अरब-9, किर्गिस्तान-28, मोरक्को-20, म्यांमार-31, ट्यूनीशिया-01, केन्या-01, इंडोनेशिया-12, ऑस्ट्रेलिया-01, सिंगापुर-02, इराक-01, यूके-02, सेनेगल-01 और थाईलैंड से 02 लोग आए हैं। इस तरह 23 देशों के 142 से अधिक जमाती शामिल हुए हैं।
Bhopal Aalmi Tablighi Ijtema: जानें क्या है नमाज का समय
फजर की नमाज सुबह 6.15 बजे हुई, जबकि जौहर की नमाज दोपहर 1.30 बजे, असर की नमाज शाम 4.15 बजे, मगरिब की नमाज शाम 5.40 बजे और ईशा बयान पूरा होने के बाद होगी। बता दें आज रविवार होने की वजह से 7-8 लाख लोगों के आने का अनुमान है। लोगों के आने का सिलसिला जारी है। भोपाल की सडक़ों पर लोग ही लोग नजर आ रहे हैं।
Leave a Reply