Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र और झारखंड के शुरुआती रुझान, पहले घंटे में किस पार्टी का पलड़ा भारी?

assembly-election-result-2024

Assembly Election Results 2024: जिसका इंतज़ार आप सभी को था आज वो पल आ चुका है, आप जानकारी के लिए बता दें कि, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शनिवार यानी कि आज की सुबह आठ बजे शुरू हो गई है।

प्राप्त सुचना के अनुसार इस चुनाव में सभी की नजर कहीं ना कहीं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति और सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटे महा विकास आघाडी (एमवीए) के बीच मुकाबले के नतीजे पर टिकी हुई हैं रिपोर्ट के अनुसार, मतगणना के शुरुआती 1 घंटे के रुझान में बीजेपी गठबंधन 110 और कांग्रेस गठबंधन 85 सीटों पर आगे चल रही हैं।

बता दें कि मतगणना केंद्रों पर अधिकारियों ने सबसे पहले डाक मतपत्रों की जांच और गिनती शुरू की, लेकिन आपको बता  दें कि, ईवीएम मतों की गिनती सुबह 8.30 बजे शुरूकिया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 20 दौर की मतगणना होगी।

Assembly Election Results 2024: विपक्ष के बीच चल रहा कांटे की टक्कर

वहीं दूसरी तरफ, झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। चुनाव दो चरणों में हुए थे पहले चरण में 43 सीटों और दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान हुआ है। बता दें कि, राज्य में मतदान 13 और 20 नवंबर को संपन्न हुआ था, जहां मतदाताओं ने विकास और बुनियादी मुद्दों पर वोट डाले।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से हो रही है। राज्य की 81 विधानसभा सीटों के नतीजे राज्य की राजनीति और अगली सरकार के गठन को तय करेंगे। सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के बीच कांटे की टक्कर की संभावना है। शुरुआती रुझान जल्द आने की उम्मीद है।

Assembly Election Results 2024: सुबह आठ बजे शुरू हो गई मतगणना

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सभी 24 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई है. ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (ईवीएम) के जरिए डाले गए मतों की गिनती सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुई. अगर शुरुआती 1 घंटे के रुझानों की बात करें तो JMM गठबंधन 38 और बीजेपी गठबंधन 31 सीटों पर आगे हैं.

अब देखना यह रोमांचक होगा कि, कौन जीतेगा क्या महाराष्ट्र में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *