Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष के सुसाइड नोट पर ससुराल वालों का बड़ा दावा, निकिता को जॉब से निकालने की मांग

Atul Subhash Suicide Case

Atul Subhash Suicide Case : अतुल सुभाष सुसाइड केस लगातार चर्चा में बना हुआ है। देखते देखते इस मामले ने अपना तूल पकड़ लिया है। बता दें कि इस घटना के दौरान अब बेंगलुरु पुलिस ने अतुल के भाई की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी सास, साले और चचेरे ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ये सभी लोग जौनपुर के अपने घर को छोड़कर कहीं फरार हो गए हैं।

 मिली जानकारी के अनुसार, इस बीच उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया के परिजन की ओर से पहला बयान भी सामने आया है। जौनपुर में निकिता के ताऊ सुशील सिंघानिया ने कहा कि निकिता अभी बाहर है, जब आएगी  तो सभी बातों का जवाब दे देगी। हमें मीडिया से इस खबर का पता चला है। हमारा नाम है पर हमारा इस केस से कोई लेना देना नहीं है।

Atul Subhash Suicide Case: निकिता के चाचा ने आरोपों को बताया निराधार

 वहीं इस मामले को लेकर सुशील सिंघानिया ने सुभाष के आरोपों को निराधार बताया। 70 वर्षीय सुशील ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि, मीडिया के जरिए मुझे  इस बात का पता चला कि एफआईआर में मेरा नाम है। तीन साल से मुकदमा चल रहा है लेकिन हमारी कोई भेंट बातचीत नहीं हुई। हमारा परिवार दोषी नहीं है। मैं तो दूसरे मकान में रहता हूं। रिश्ते में उसका ताऊ हूं लेकिन केस में क्या हो रहा है, क्या नहीं। इसकी मुझे जानकारी नहीं है।

Atul Subhash Suicide Case: निकिता को जॉब से निकालने की मांग

वहीं दूसरी तरफ अतुल सुभाष ने अपनी जान देने से पहले 24 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा था। इसमें बताया कि उनकी पत्नी और उसके परिवार ने उन्हें बहुत परेशान किया, जिसकी वजह से वह आत्महत्या कर रहे हैं। उनकी मौत के बाद से सोशल मीडिया पर लोग उनकी पत्नी और ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। और वहीं दूसरी तरफ कई लोग उनकी पत्नी को सीधे जिम्मेदार बता रहे हैं और उन पर सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं जो Accenture कंपनी में कार्यरत निकिता को जॉब से हटाने की मांग कर रहे हैं।

Atul Subhash Suicide Case: एक्सेंचर ने लॉक किया प्रोफाइल

सोशल मीडिया पर लगातार चल रहे कैंपेन और पूछे जा रहे सवालों के बाद एक्सेंचर ने फिलहाल अपना एक्स अकाउंट प्रोफाइल लॉक कर दिया है। अब कोई भी यूजर कंपनी से सवाल नहीं कर पा रहा है। हालांकि कई लोग इस कदम को गलत बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *