Woman in Bengaluru was Physically Attacked: देश एक तरफ विकास की ओर आगे बढ़ रहा है वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के खिलाफ़ हिंसा का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आपको बता दें कि एक ऐसा ही मामला बेंगलुरु से आ रहा है जहां पर एक युवती से छेड़छाड़ और शारीरिक हिंसा का मामला सामने आया है।
छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप युवती के मकान मालिक के भाई पर लगा है। पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु में 26 वर्षीय युवती पर उसके मकान मालिक के भाई ने अपार्टमेंट के सामने ही फिजिकली अटैक किया। उसे पकड़कर घसीटा और कथित तौर पर उसके साथ छेड़छाड़ की।
मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली पीड़िता बेंगलुरु के संजय नगर इलाके में प्लैनेट विस्टा अपार्टमेंट में किराये पर रहती हैं। मामले को लेकर पीड़िता का कहना है कि आरोपी मंजूनाथ गौड़ा ने उनके साथ मारपीट की। उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
Woman in Bengaluru was Physically Attacked: कैसे हुआ हादसा ?
शिकायत के अनुसार, वह 3 दिसंबर की रात अपना पार्सल लेने के लिए बाहर गई यानी कि अपार्टमेंट के गेट पर गई थीं, तभी वहां पर मौजूद आरोपी ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। शुरू में उन्होंने उसे उसे नज़रंदाज़ किया लेकिन बाद में नशे में धूत व्यक्ति ने उस पर यानी कि अचानक उनके माथे पर वार किया और उनकी गर्दन को कसकर पकड़ लिया।
‘Woman in Bengaluru was Physically Attacked: मारपीट की क्या थी असली वजह
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया, “गाली देने के बाद उसने मुझे थप्पड़ मारा और मेरा गला दबाने लगा। इससे मैं सांस नहीं ले पा रही थी, इस बीच उसने मुझे दीवार के सहारे दबा दिया। जब मैंने भागने की कोशिश की, तो गौड़ा ने उनकी उंगली काट ली, जिससे मैं घायल हो गईं। यही नहीं, आरोपी ने मुझे अपने घर में खींचने की कोशिश भी की।”
‘Woman in Bengaluru was Physically Attacked: फ्लैट की तरफ भागी तो वह मेरा पीछा करने लगा
युवती ने शिकायत में बताया है कि जब आरोपी ने अपने फ्लैट में खींचने की कोशिश की तो मैंने चिल्लाना शुरू किया। मैं किसी तरह खुद को छुड़ाकर अपने फ्लैट की तरफ भागी तो वह मेरा पीछा करने लगा और सीढ़ियों के बीच में मुझे रोक लिया और मुझे और भी बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर आसपास के लोग आए और किसी तरह उन्हें बचाया।
Leave a Reply