Singrauli में छात्र के साथ शिक्षक ने की क्रूरता, जवाब नहीं देने पर उखाड़े सिर के बाल, पुलिस जांच में जुटी 

Singrauli

Singrauli News: हम सभी ने यह कहावत तो जरूर सुनी होगी कि शिक्षक शिष्य के माता और पिता होते हैं उन्हें जितना मारने का हक़ दिया जाता है उतना ही प्यार का भी दिया जाता है, लेकिन यहां पर तो एक शिक्षक ने अपने शिष्य कप इतना मारा की उसकी हालत की खराब हो गई।

बता दें कि यह मामला मध्य प्रदेश के सिंगरौली का है जहां पर जवाहर नवोदय विद्यालय के  शिक्षक की क्रूरता सामने आई है। आठवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे के साथ घटना हुई।  मामला जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि, बच्चा एक सवाल का जवाब ना दे पाने के कारण उसे टीचर ने इतना मारा की उसके सर का बाल भी उखाड़ दिया।

शिक्षक की बर्बरता का वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़ंकप मच गया। कलेक्टर ने तीन सदस्यी टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने शिक्षक के निलंबन की बात भी कही है।

Singrauli News: मामले का संज्ञान लेकर तीन सदस्यीय टीम गठित

बता दें कि यह मामला जवाहर नवोदय विद्यालय पचोर बैढन का है।जहां  पीड़ित छात्र आठवीं क्लास में पढ़ता है। दो दिन पहले की घटना का वीडियो बुधवार को सामने आया है। आरोपी शिक्षक सैयद गाजी को जिला शिक्षा विभाग की तरफ से कारण नोटिस दिया गया है। कलेक्टर ने भी मामले का संज्ञान लेकर तीन सदस्यीय टीम कर दी है।

पीड़ित छात्र के पिता विनोद कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने घटना पर सख्त नाराजगी जताई है। कहा कि मजदूरी कर बेटे को अच्छी तालीम देना चाहते हैं। स्कूल में बच्चे की निर्ममतापूर्वक पिटाई घोर निंदनीय है। 

Singrauli News: जवाब ना मिलने पर शिक्षक ने उखाड़े मासूम के बाल

इस मामले को लेकर उन्होंने यह कहा कि, बच्चे के साथ शिक्षक ने निंदनीय कदम उठाया है।इस घटना को लेकर आरोपी शिक्षक सैयद गाजी ने अपनी गलती मानी है। जिला शिक्षा विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर का कहना है कि जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक का निलंबन तय है। सैयद गाजी ने छात्र से सामाजिक विज्ञान विषय का एक सवाल पूछा था। छात्र के जवाब नहीं देने पर शिक्षक भड़क गया।

गुस्से में शिक्षक ने छात्र की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद सिर का बाल पकड़कर खींच दिए। बाल उखड़ने के कारण सिर पर छात्र को चोट आई है। शिक्षक की बर्बरता के मामले ने तूल पकड़ लिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *