Maharashtra CM News: महाराष्ट्र में आया बड़ा बदलाव, फडणवीस सीएम, शिंदे डिप्टी सीएम, क्या है अजित पवार का भविष्य?

Maharashtra CM News

Maharashtra CM News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद भी राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ था, क्योंकि इस प्रचंड जीत के बाद भी मुख्यमंत्री का नाम ऐलान नही हुआ था। लेकिन अब इसपर मुहर लग गई है कि आखिरकार महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा, बता दें कि, कल (5 दिसंबर) को देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व की सरकार में एकनाथ शिंदे उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

वहीं दूसरी तरफ कल सिर्फ तीन प्रमुख नेताओं का शपथ होगा। देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार उप-मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ लेंगे। मुंबई के आजाद मैदान में तीनों नेताओं का शपथ ग्रहण समारोह होगा, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

मुंबई पुलिस के ढाई हजार जवानों की यहां तैनाती की गई है। इसके अलावा टास्क फोर्स, सशस्त्र पुलिस बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियां को भी अलर्ट पर रखा गया है। 

Maharashtra CM News: देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे से की मुलाकात

इससे पहले मंगलवार को पहले महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नियमित जांच के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे। अस्पताल से अपने आधिकारिक आवास वर्षा के लिए रवाना होने से पहले एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं जांच के लिए आया हूं। मेरा स्वास्थ्य ठीक है।

अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि शिंदे को गले में तकलीफ है। डॉक्टर ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री को बुखार और संक्रमण था, जिससे कमजोरी हो गई थी। एहतियात के तौर पर उनका एमआरआई स्कैन भी कराया गया।

Maharashtra CM News: शिंदे की नाराजगी का लगाया जा रहा था अनुमान

शिंदे के अस्पताल से लौटने के कुछ घंटे बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस उनके आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ पहुंचे। पिछले सप्ताह दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली आमने-सामने की मुलाकात थी। 

बता दें कि शिंदे की पार्टी, भारतीय जनता पार्टी नीत महायुति गठबंधन की घटक है। शिंदे पिछले शुक्रवार को सतारा जिले में अपने गांव दारे गए थे, जिसके बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि वह ‘महायुति’ की नई सरकार के गठन की कवायद से नाखुश हैं ,लेकिन उनके सहयोगियों ने कहा कि शिंदे की तबियत ठीक नहीं जिसके कारण, वह वहां गए हुए हैं  बीस नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ की भारी जीत के बाद, महाराष्ट्र की नई सरकार पांच दिसंबर को शपथ लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *