Ujjain Mahakal: उज्जैन में भगवान महाकाल के भक्तों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। क्यों कि अब भक्तों को अब प्रसाद खरीदने के लिए लम्बी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी।मैं ऐसा इसलिए बोल रही हूं क्योंकि अब एटीएम वेंडिंग मशीन के जरिए भक्त आसानी से प्रसाद ले सकेंगे।
आधुनिक मशीन का शुभारंभ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया। वेद ऋचाओं की गूंज के बीच महाकालेश्वर मंदिर में लड्डू प्रसाद वेंडिंग एटीएम मशीन का शुभारंभ हुआ।
Ujjain Mahakal: कैसे मिलेगा प्रसाद ?
महाकालेश्वर मंदिर में क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट करने के बाद प्रसाद लड्डू का पैकेट मशीन से बाहर निकलेगा। मंदिर समिति ने कोयंबटूर की 5G टेक्नोलॉजी कंपनी को ऑटोमेटिक मशीन का ऑर्डर दिया था। बता दें कि आप आसानी से इस मशीन के माध्यम से 100 ग्राम, 200 ग्राम और 500 ग्राम लड्डू के पैकेट ले सकते हैं।
बता दें कि यह हाईटेक सुविधा अभी फ़िलहाल देश के किसी भी अन्य मंदिर में नहीं हुआ है। महाकालेश्वर मन्दिर में प्रबंध समिति का लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई है। दर्शनार्थियों को हाइजीनिक लड्डू प्रसाद मिलता है।
Ujjain Mahakal: महाकाल मंदिर में कैसे मिलेगा प्रसाद ?
2021 में महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति का लड्डू प्रसाद 5 स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाला प्रथम धार्मिक संस्थान बताया गया है। भारत सरकार के एफएसएसएआई की तरफ से महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को सेफ भोग प्लेस का प्रमाण पत्र भी प्राप्त है। महाकालेश्वर मंदिर में हर साल 50 करोड़ से ज्यादा का प्रसाद श्रद्धालु लेते हैं। एटीएम मशीन शुरू हो जाने से श्रद्धालुओं को लड्डू का प्रसाद लेने में बड़ी सुविधा हो गयी है।
Ujjain Mahakal: भक्तों में दिखी ख़ुशी
आप सभी को पता है कि, बाबा महाकाल का लड्डू प्रसाद लेने के लिए भक्तों को काफी लंबी लाइनों में लगना पड़ता था। इस हाईटेक सुविधा आने के बाद व्यवस्था शुरू होने से श्रद्धालुओं की खुशी का ठिकाना नहीं है। प्रसाद के लिए भक्त क्यूआर कोड स्कैन ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। जेपी नड्डा ने महाकाल मंदिर पहुंचकर परिवार के साथ भगवान का आशीर्वाद लिया। बीजेपी अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव, विष्णु दत्त शर्मा सहित कई विधायक और मंत्री मौजूद रहे।
Leave a Reply